Get App

रिटायरमेंट बाद के खर्च के लिए फंड जुटाना चाहते हैं? जानिए इन पांच स्कीमों के बारे में

रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी जल्द शुरू कर दी जाए उतना अच्छा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे निवेश करने के लिए लंबा समय मिल जाता है। हर महीने निश्चित अमाउंट का निवेश लंबे समय तक करने से व्यक्ति की उम्र 60 साल होने तक अच्छा फंड इकट्ठा हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 7:13 PM
रिटायरमेंट बाद के खर्च के लिए फंड जुटाना चाहते हैं? जानिए इन पांच स्कीमों के बारे में
रिटायरमेंट के लिए फंड जुटाने के लिहाज से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सबसे अच्छा विकल्प है।

रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी जल्द शुरू कर दी जाए उतना अच्छा है। इससे निवेश के लिए ज्यादा वक्त मिल जाता है। अगर आपने रिटायरमेंट के लिए सेविंग अब तक शुरू नहीं की हो तो आपको जल्द शुरू कर देना चाहिए। साथ ही आपको सेविंग्स ऐसे निवेश के विकल्पों में करने की जरूरत है, जिनमें पैसे की सुरक्षा के साथ रिटर्न अच्छा मिलता हो। मनीकंट्रोल आपको ऐसे कुछ विकल्प के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप निवेश कर रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड जुटा सकते हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम

रिटायरमेंट के लिए फंड जुटाने के लिहाज से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) सबसे अच्छा विकल्प है। यह भारत सरकार की स्कीम है। पीएफआरडीए (PFRDA) इसका रेगुलेटर है। इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी। तब इसमें सरकारी एंप्लॉयीज को निवेश करने की इजाजत थी। 2009 में इसे दूसरे लोगों के लिए भी ओपन कर दिया गया। इस स्कीम में जमा पैसा निवेशक के 60 साल का होने पर मैच्योर हो जाता है। 60 फीसदी फंड एकमुश्त मिल जाता है, बाकी 40 फीसदी का इस्तेमाल एन्युटी के लिए करना पड़ता है। इससे हर महीने पेंशन मिलती है।

म्यूचुअल फंड्स

रिटायरमेंट के लिए म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश किया जा सकता है। इसके लिए अच्छे रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड वाली इक्विटी आधारित स्कीम में SIP शुरू किया जा सकता है। हर महीने अच्छा अमाउंट लंबे समय तक निवेश करने पर बड़ा फंड तैयार हो सकता है। इक्विटी स्कीम में कम से कम 12 फीसदी सालाना रिटर्न का अनुमान लगाया जा सकता है। फिर, रिटायरमेंट के बाद तैयार फंड से आप सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान से हर महीने अपने अकाउंट में पैसे मंगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें