Rupees 2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा के दो साल बाद भी करीब 5,956 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी तक लोगों के पास हैं। 19 मई 2023 को जब इन नोटों को वापस लेने की घोषणा हुई थी, तब बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट प्रचलन में थे। यानी अब तक लगभग 98.33 प्रतिशत नोट लौट चुके हैं।