Sarkari Yojana: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना का ऐलान किया। पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना योजना के तहत हिंदू मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 का मानदेय (Honorarium) दिया जाएगा। केजरीवाल ने इसे देश की पहली ऐसी योजना बताया जिसमें धार्मिक व्यक्तियों को उनकी सर्विस के लिए मान्यता दी गई है। ये योजना दिल्ली में तब लागू होगी जब आप सरकार एक बार फिर सत्ता में आएगी। दिल्ली में अगले महीने फरवरी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन मंगलवार 31 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगा।