Pension Scheme for Imprisoned During Emergency: देश में इमरजेंसी के समय जेल में बंद हुए लोगों को मिलेगी 20000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी। यानी, साल 1975 से 1977 तक जेल में बंद हुए लोगों को सरकार पेंशन देगी। उसके लिए लोगों को बस कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे, जिसके बाद हर महीने 20,000 रुपये पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। ओडिशा सरकार ने 1975 से 1977 के बीच इमरजेंसी के दौरान जेल में बंद रहे व्यक्तियों को ₹20,000 मंथली पेंशन देने की घोषणा की है। यह पेंशन उन व्यक्तियों को दी जाएगी जो 1 जनवरी 2025 तक जीवित हैं। इसके साथ ही सरकार उनकी चिकित्सा खर्चों की भरपाई भी करेगी।
