Sarkari Yojna Sanjivini Yojna: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नई योजना, 'संजीवनी योजना,' का ऐलान किया है। यह योजना खासतौर पर 60 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए बनाई गई है। इस योजना का मकसद बुजुर्गों को बेहतर और मुफ्त इलाज मुहैया कराना है। ये योजना केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना की तरह है। आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार सीनियर सिटीजन का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। अब ऐसी ही योजना दिल्ली सरकार लाने का प्लान कर रही है। ये योजना तभी आएगी जब दिल्ली में आप की सरकार फिर से बनेगी। संजीवनी योजना का लाभ दिल्ली के लोग ले पाएंगे।