Sarkari Yojna: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) बुजुर्ग लोगों के लिए सरकार चला रही है। सरकार इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति योजना में निवेश कर सकता है। इस योजना में 5 साल के निवेश पर सालाना 8.2 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। SCSS निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प है। हालांकि, इस योजना में कुछ नुकसान भी है। इस योजना में सीनियर सिटीजन को निवेश करने पर नुकसान भी होता है। निवेशकों को एससीएसएस में अपना पैसा लगाने से पहले योजना के फायदे और नुकसान को ध्यान में रखना होगा। यहां इस योजना के फायदे और नुकसान बता रहे हैं।