SBI Alert: अगले तीन दिनों में यानी 1 जुलाई से देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) अपने एटीएम से पैसा निकालने, बैंक ब्रांच से पैसा निकालनेऔर चेकबुक को लेकर नियमों में बदलाव करने वाला है। ये नये नियम अगले महीने से 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। नए चार्जेस बेसिक सेविंग अकाउंट डिपोजिट (BSBD) अकाउंड होल्डर्स पर लागू होंगे। अब एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने और चेकबुक पर चार्ज लगाने जा रहा है।