SBI Auto Sweep Limit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव किया है। बैंक ने ऑटो स्वीप सर्विस की न्यूनतम लिमिट बढ़ा दी है। अब यह लिमिट 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। यानी अब जब आपके सेविंग अकाउंट में बैलेंस 50,000 रुपये से ऊपर जाएगा, तभी वह अपने-आप फिक्स्ड डिपॉजिट (MOD) में बदलकर ज्यादा ब्याज दिलाएगा।