Get App

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाई ऑटो स्वीप की लिमिट, जानिये ग्राहकों को कैसे होगा फायदा

SBI Auto Sweep Limit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव किया है। बैंक ने ऑटो स्वीप सर्विस की न्यूनतम लिमिट बढ़ा दी है। अब यह लिमिट 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:51 PM
SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाई ऑटो स्वीप की लिमिट, जानिये ग्राहकों को कैसे होगा फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव किया है।

SBI Auto Sweep Limit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव किया है। बैंक ने ऑटो स्वीप सर्विस की न्यूनतम लिमिट बढ़ा दी है। अब यह लिमिट 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। यानी अब जब आपके सेविंग अकाउंट में बैलेंस 50,000 रुपये से ऊपर जाएगा, तभी वह अपने-आप फिक्स्ड डिपॉजिट (MOD) में बदलकर ज्यादा ब्याज दिलाएगा।

क्या है SBI का MOD स्कीम?

MOD यानी मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट एक खास स्कीम है। इसमें आपके सेविंग अकाउंट में पड़े एक्स्ट्रा पैसे को बैंक अपने-आप टर्म डिपॉजिट में ट्रांसफर कर देता है। इससे आपको सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है। जरूरत पड़ने पर अगर सेविंग अकाउंट में पैसे कम पड़ जाएं, तो बैंक MOD से पैसा वापस आपके अकाउंट में डाल देता है। इसे रिवर्स स्वीप कहते हैं। ये पैसा आंशिक या पूरा स्वीप हो सकता है।

नई लिमिट का क्या मतलब?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें