Get App

SBI: घर बैठे कुछ मिनटों में करें UPI डिसेबल या Enable, जानें तरीका

ऑनलाइन बैंकिंग के समय में ज्यादातर लोग छोटा-बड़ा पेमेंट करने के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करने लगे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2021 पर 2:14 PM
SBI: घर बैठे कुछ मिनटों में करें UPI डिसेबल या Enable, जानें तरीका

SBI: ऑनलाइन बैंकिंग के समय में ज्यादातर लोग छोटा-बड़ा पेमेंट करने के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप SBI कस्टमर हैं लेकिन यूपीआई को डिसेबल करना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक ब्रांच की जरूरत नहीं है। ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं और UPI डिसेबल कर सकते हैं।
SBI बैंक ने आधिकारिक ट्वीट में कहा कि आप अपना यूपीआई कैंसिल करना चाहते हैं? ऑनलाइन सर्विस या YONO के जरिए घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
जानें कैसे कर सकते हैं UPI डिसेबल
नेट बैंकिग के जरिये

1- SBI इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगइन करें।

2- My Profile सेक्शन ओपन करें।

3- यहां आपको डिसेबल/इनेबल का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

4- अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करने के बाद डिसेबल ऑप्शन पर क्लिक करें।

RIL AGM: मुकेश अंबानी ने सऊदी अरामको के चेयरमैन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया

Yono App के जरिए करें डिसेबल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें