Get App

SBI ने बढ़ाई इस खास FD योजना में निवेश की डेडलाइन, जानिए कब तक कर सकते हैं निवेश

SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी खास FD स्कीम WeCare को बढ़ा दिया है। SBI WECARE सीनियर सिटीजन के लिए एफडी प्रोग्राम है जिसे 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 6:56 PM
SBI ने बढ़ाई इस खास FD योजना में निवेश की डेडलाइन, जानिए कब तक कर सकते हैं निवेश
SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी खास FD स्कीम WeCare में निवेश करने का समय बढ़ा दिया है।

SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी खास FD स्कीम WeCare को बढ़ा दिया है। SBI WECARE सीनियर सिटीजन के लिए एफडी प्रोग्राम है जिसे 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए मई 2020 में शुरू की थी। बैंक ने इस एफडी स्कीम को बार-बार बढ़ाया गया है और अब इसे बैंक ने 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई सीनियर सिटीजन वीकेयर योजना को आगे बढ़ा दिया है।

SBI एफडी रेट

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। योजना के तहत 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी योजना का टारगेट सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा इनकम देना है। इस एफडी को नेट बैंकिंग या योनो ऐप का इस्तेमाल करके या ब्रांच जाकर एफडी बुक कर सकते हैं। इसका ब्याज हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना मिल सकता है। बाद में एफडी पर ब्याज TDS काटकर मिल जाएगा।

RBI के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने बढ़ाया ब्याज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें