SBI: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी खास FD स्कीम WeCare को बढ़ा दिया है। SBI WECARE सीनियर सिटीजन के लिए एफडी प्रोग्राम है जिसे 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए मई 2020 में शुरू की थी। बैंक ने इस एफडी स्कीम को बार-बार बढ़ाया गया है और अब इसे बैंक ने 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई सीनियर सिटीजन वीकेयर योजना को आगे बढ़ा दिया है।