SBI Bank Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। एसबीआई की ज्यादातर स्पेशल FD सेविंग स्कीम घरेलू और NRI ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। इससे पहले एसबीआई बैंक ने एसबीआई अमृत कलश और एसबीआई वीकेयर जैसी योजनाएं लॉन्च की थीं। एसबीआई अमृत कलश योजना सभी नागरिकों और सीनियर सिटीजन के लिए है, जबकि एसबीआई वीकेयर खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए है।