Get App

SBI बैंक ने सभी FD पर घटाया ब्याज, सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर मिलेगा 7% इंटरेस्ट

SBI FD Rates: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को इस बार बड़ा झटका दिया है। बैंक ने अपनी सभी एफडी पर ब्याज 0.15 फीसदी से 0.25 फीसदी तक घटा दिया है। इसके अलावा बैंक ने अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी ब्याज 0.25 फीसदी कम कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 12:21 PM
SBI बैंक ने सभी FD पर घटाया ब्याज, सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर मिलेगा 7% इंटरेस्ट
SBI ने अमृत वृष्टि एफडी योजना और बाकी एफडी पर ब्याज घटा दिया है।

SBI FD Rates: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को इस बार बड़ा झटका दिया है। बैंक ने अपनी सभी एफडी पर ब्याज 0.15 फीसदी से 0.25 फीसदी तक घटा दिया है। इसके अलावा बैंक ने अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी ब्याज 0.25 फीसदी कम कर दिया है। ये इंटरेस्ट 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर है। SBI बैंक की नई दरें 15 जून से लागू हो गई है।  RBI के फिर रेपो रेट घटाने के बाद से ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट  घटा रहे हैं।

SBI ने स्पेशल एफडी पर भी घटाया इंटरेस्ट

SBI बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी ब्याज घटा दिया है। अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी है जिसमें सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज दिया जा रहा था। बैंक ने इस पर भी ब्याज 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया है। सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन को 444 दिनों की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम पर 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।

SBI एफडी रेट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें