SBI FD Rates: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को इस बार बड़ा झटका दिया है। बैंक ने अपनी सभी एफडी पर ब्याज 0.15 फीसदी से 0.25 फीसदी तक घटा दिया है। इसके अलावा बैंक ने अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि पर भी ब्याज 0.25 फीसदी कम कर दिया है। ये इंटरेस्ट 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर है। SBI बैंक की नई दरें 15 जून से लागू हो गई है। RBI के फिर रेपो रेट घटाने के बाद से ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं।