SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने 180 दिनों से 210 दिनों तक और 211 दिनों से एक साल से कम पीरियड वाली एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। SBI ने इन एफडी पर 0.25 फीसदी का ब्याज बढ़ा दिया है। RBI के नए नियमों के मुताबिक अब बैंक 2 करोड़ रुपये तक की लिमिट को बढाकर 3 करोड़ रुपये कर सकते हैं। SBI बैंक की ये नई दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिये है। ये नई दरें 15 जून 2024 से लागू हो गई हैं।