Get App

SBI की सुपरहिट स्कीम, सिर्फ 444 दिनों में आपको बना देगी अमीर, जानें योजना के फायदे

SBI Amrit Vrishti Scheme: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को कम समय में बेस्ट रिटर्न पाने का मौका दे रहा है। SBI बैंक ने हाल में ही 'अमृत वृष्टि स्कीम' लॉन्च की थी। यह लिमिटेड-पीरियड फिक्स्ड डिपॉजिट योजना 16 जुलाई 2024 को शुरू हुई थी। योजना में निवेशक यह 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:58 AM
SBI की सुपरहिट स्कीम, सिर्फ 444 दिनों में आपको बना देगी अमीर, जानें योजना के फायदे
SBI Amrit Vrishti Scheme: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को कम समय में बेस्ट रिटर्न पाने का मौका दे रहा है।

SBI Amrit Vrishti Scheme: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को कम समय में बेस्ट रिटर्न पाने का मौका दे रहा है। SBI बैंक ने हाल में ही 'अमृत वृष्टि स्कीम' लॉन्च की थी। यह लिमिटेड-पीरियड फिक्स्ड डिपॉजिट योजना 16 जुलाई 2024 को शुरू हुई थी। योजना में निवेशक यह 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना का मकसद ग्राहकों को कंपिटिटिव ब्याज दरों पर रिटर्न देना है।

क्या है SBI अमृत वृष्टि स्कीम?

यह एक टर्म डिपॉजिट योजना है, जिसका पीरियड 444 दिन है। योजना में आम ग्राहकों को 7.25% सालाना और सीनियर सिटीजन को 7.75% सालाना ब्याज दर मिलेगा। इस योजना का लाभ घरेलू और गैर-निवासी भारतीय (NRI) दोनों उठा सकते हैं।

SBI अमृत वृष्टि स्कीम की शर्तें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें