स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का यूपीआई ट्रांजेक्शन फेल्यर दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसका असर यूनिफायड पेमेंट्स इंटरफेश (यूपीआई) के सक्सेस रेट रेशियो पर पड़ रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेट ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के डेटा से यह जानकारी मिली है। एनपीसीआई यूपीआई को ऑपरेट करती है। ज्यादातर बड़े बैंकों का टेक्निकल डेक्लाइन (टीडी) 0.1 फीसदी से कम है, जबकि एसबीआई का टीडी मार्च में 0.9 फीसदी तक पहुंच गया। जनवरी में यह 0.84 फीसदी और फरवरी में 0.34 फीसदी था।