Get App

सीनियर सिटीजन कर रहे हैं सरकारी योजना SCSS में निवेश, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

Senior Citizen Savings Scheme: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) को सरकार चला रही है। सरकार ने यह योजना बुजुर्ग लोगों को उनके बाद के सालों के लिए अधिक पैसे बचाने में मदद करने के लिए शुरू की है। कोई भी व्यक्ति जो कम से कम 60 साल का है इस योजना में निवेश कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 12:31 PM
सीनियर सिटीजन कर रहे हैं सरकारी योजना SCSS में निवेश, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान
Senior Citizen Savings Scheme: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) को सरकार चला रही है।

Senior Citizen Savings Scheme: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) को सरकार चला रही है। सरकार ने यह योजना बुजुर्ग लोगों को उनके बाद के सालों के लिए अधिक पैसे बचाने में मदद करने के लिए शुरू की है। कोई भी व्यक्ति जो कम से कम 60 साल का है इस योजना में निवेश कर सकता है। सरकार की योजना वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम इसलिए खास है क्योंकि इसमें मिलने वाला ब्याज बैंक एफडी की तुलना में अधिक होता है। SCSS में निवेश करने के कई फायदे हैं, लेकिन कुछ कमियां भी हैं। इसलिए योजना लेने से पहले वरिष्ठ नागरिकों को इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए।

SCSS योजना में इतना मिलता है ब्याज

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) निवेश पर बैंकों और डाकघरों से 8.2% ब्याज मिलता है। अप्रैल-जून में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए सरकार ने ब्याज दर 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दी। पूरे पीरियड के दौरान इस योजना में पैसा लगाने के बाद ब्याज दर समान रहती है। इस योजना में एक अप्रैल से वरिष्ठ नागरिक 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।

ब्याज पर कटता है TDS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें