Hot Stocks: एक महीने में 13% बढ़ जाएगा पैसा, इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव

Stock Market Strategy: निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहा है। महज 10 कारोबारी दिनों में यह 700 प्वाइंट्स से अधिक उछल चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले हफ्तों में भी निफ्टी में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। वहीं एक्सपर्ट ने तीन शेयर सुझाए हैं जिसमें तीन से चार हफ्ते में 13 फीसदी से अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं

अपडेटेड May 09, 2023 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Angel One, MSTC और NOCIL में पैसे लगाकर अगले तीन से चार हफ्ते में 13 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market Strategy: बाजार में आज अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहा है। एक तरह से मार्केट पर अब बुल की पकड़ मजबूत दिख रही है। महज 10 कारोबारी दिनों में निफ्टी 700 प्वाइंट्स से अधिक उछल चुका है। निफ्टी का रिकॉर्ड हाई 18,887.60 पर है और फिलहाल यह 0.38 फीसदी के उछाल के साथ 18,334.60 पर है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर डेरिवेटिव एंड टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह के मुताबिक आने वाले हफ्तों में भी निफ्टी में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं।

    शाह के मुताबिक इसे 17,800-17,900 के लेवल पर तत्काल सपोर्ट मिल रहा है। वहीं 18,473 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है और इसके बाद फिर 18700 और फिर 18888 के लेवल पर इसे रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो शाह के मुताबिक एंजेल वन, एमएसटीसी और एनओसीआईएल में पैसे लगाकर अगले तीन से चार हफ्ते में 13 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

    Nexus Select Trust IPO: खुल गया देश का पहला रिटेल मॉल REIT आईपीओ, ग्रे मार्केट से ये है संकेत, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स


    Angel One

    डेली चार्ट पर इस शेयर ने 1200-1220 रुपये के आस-पास कई बॉटम बनाए हैं। मोमेंटम ऑस्किलेटर्स RSI (11) और MFI (10) ऊपर की तरफ झुका हुआ है और 60 के ऊपर है जिससे शेयरों में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स (ADX) लाइन भी 25 के ऊपर है जिससे मौजूदा तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। इसमें 1150 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 1,390-1,440 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगा सकते हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 1.25 फीसदी के उछाल के साथ 1285.05 रुपये पर है यानी कि टारगेट के हिसाब से इसमें निवेश कर 12 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

    Mankind Pharma की मार्केट में ग्रैंड एंट्री, आईपीओ निवेशक तगड़े मुनाफे में

    MSTC

    मिनी रत्न कंपनी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन (MSTC) में मौजूदा लेवल पर निवेश कर 13 फीसदी मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.98 फीसदी की मजबूती के साथ 314 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं। इसके शेयरों की तेजी को वॉल्यूम में उछाल से भी सपोर्ट मिल रहा है जिससे मजबूती के रुझान बने रहने के संकेत मिल रहे हैं।

    50, 100 और 200 दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो शेयरों के लिए पॉजिटिव है। मोमेंटम ऑस्किलेटर्स RSI (11) और MFI(10) भी ऊपर की तरह बढ़ रहा है और डेली चार्ट पर 60 के ऊपर है जो शेयरों में मजबूती का संकेत दे रहा है। इसमें 285 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 336-355 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं।

    Multibagger Stock: 10 हजार बन गए एक करोड़, अब 400% डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी

    NOCIL

    नेशनल ऑर्गेनिक केमिकल इंडस्ट्रीज (NOCIL) के शेयर अभी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 234.60 रुपये पर है। आज इसमें कमजोरी दिख रही है लेकिन मौजूदा लेवल से यह करीब 13 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है यानी कि गिरावट को निवेश के मौके के रूप में देख सकते हैं। इसके शेयरों ने टेक्निकल चार्ट पर 200 दिनों के ईएमए को पार कर दिया है। डेली चार्ट पर इसने 7 अक्टूबर 2022, 4 जनवरी 2023 और 20 फरवरी 2023 के हाई को जोड़ने वाली लाइन को ब्रेक कर दिया है।

    इसने डेली और मंथली चार्ट पर 200 रुपये के आस-पास कई बॉटम बनाए हैं। मोमेंटम ऑस्किलेटर्स की बात करें तो RSI (11) और MFI(10) ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं और डेली चार्ट पर 60 के ऊपर हैं। ये सभी शेयरों के लिए पॉजिटिव हैं। इसमें 220 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 255-265 रुपये के टारगेट पर पैसे लगा सकते हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: May 09, 2023 11:11 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।