Senior Citizens FD rate hike: देश के चार बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) और सामान्य ग्राहकों के लिए अपनी एफडी (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने के फैसले के बाद बैंक FD रेट्स को लेकर काफी काफी चर्चा हो रही है। ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि एफडी पर ब्याज दरें आगे कम हो सकती है। यही कारण है कि वह इस टाइम को एफडी को बुक करने का बेस्ट टाइम मान रहे हैं।
