FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है। जहां देश के ज्यादातर बैंक एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं, वहीं कुछ बैंक 7.95 फीसदी का इंटरेस्ट दे रहे हैं। देश के कई प्रमुख बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने का ऐलान किया है। 16 अप्रैल 2025 से लागू नई दरों के अनुसार सीनियर सिटीजन को अब एफडी पर अधिकतम 7.95% तक ब्याज मिल सकता है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी एफडी दरों को रिवाइज किया है।