Gold Crash: गोल्ड को हमेशा से सेफ हेवन माना जाता है। ऐसा ज्यादातर देखने में आया है कि जब शेयर बाजार में भारी गिरावट होती है तो गोल्ड की कीमतें आसमान छूती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सब कुछ इसके उलट हुआ। आज 7 अप्रैल को शेयर मार्केट में एक समय में Sensex में 3,900 प्वाइंट और Nifty में 1,400 प्वाइंट की गिरावट आई। ये शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे रहा। ऐसे में गोल्ड की कीमतें चढ़नी चाहिए थी लेकिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। आज के बुलियन मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में करीब 700 रुपये की गिरावट आई। ये गिरावट पिछले सत्र में भी थी, जिससे निवेशक हैरान हैं। वैश्विक मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बावजूद गोल्ड की चमक फीकी पड़ रही है।