पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह सौदा देश के रियल एस्टेट सेक्टर में अब तक के सबसे महंगे लेन-देन में से एक माना जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर धवन ने यह अपार्टमेंट गुरुग्राम के सेक्टर-54 में स्थित DLF की सुपर-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'The Dahlias' में खरीदा है।