Get App

शिखर धवन ने DLF के 'The Dahlias' में खरीदा सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट, ₹69 करोड़ है कीमत

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम के DLF ‘The Dahlias’ में 69 करोड़ रुपये में सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। यह डील भारत के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक मानी जा रही है। आइए जानते हैं कि इस सौदे की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 20, 2025 पर 11:32 PM
शिखर धवन ने DLF के 'The Dahlias' में खरीदा सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट, ₹69 करोड़ है कीमत
DLF ने पहले चरण में 173 अपार्टमेंट्स लॉन्च किए थे, जो पूरी तरह बिक चुके हैं।

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह सौदा देश के रियल एस्टेट सेक्टर में अब तक के सबसे महंगे लेन-देन में से एक माना जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर धवन ने यह अपार्टमेंट गुरुग्राम के सेक्टर-54 में स्थित DLF की सुपर-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'The Dahlias' में खरीदा है।

सुपर-लग्जरी फ्लैट के साथ पांच पार्किंग स्लॉट

रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार, यह अपार्टमेंट DLF5 गोल्फ लिंक में स्थित है। इसका कारपेट एरिया 6,040 वर्ग फुट है। संपत्ति की रजिस्ट्री फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में की गई थी।

दस्तावेजों के अनुसार, अपार्टमेंट की बेस कीमत 65.61 करोड़ रुपये है, जबकि स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 3.28 करोड़ रुपये अतिरिक्त चुकाए गए। इससे कुल कीमत 68.89 करोड़ रुपये हो जाती है। धवन को इस सुपर-लग्जरी फ्लैट के साथ पांच पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें