Get App

Daily vs Monthly SIP: म्यूचुअल फंड में डेली SIP से मोटा पैसा बनेगा या मंथली, क्या कहते हैं स्टडी और एक्सपर्ट?

Daily vs Monthly SIP: क्या रोजाना SIP करने से मंथली SIP से ज्यादा पैसा बनता है? एक्सपर्ट्स और डेटा क्या कहते हैं? जानिए कि बार-बार निवेश करने से फायदा होता है या एक स्ट्रैटेजी पर टिके रहने से।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 2:05 PM
Daily vs Monthly SIP: म्यूचुअल फंड में डेली SIP से मोटा पैसा बनेगा या मंथली, क्या कहते हैं स्टडी और एक्सपर्ट?
वीकली SIP से निवेशकों को ज्यादा एंट्री पॉइंट मिलते हैं, जो वोलैटिलिटी के समय थोड़ी राहत दे सकते हैं।

Daily vs Monthly SIP: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को लेकर कई निवेशक मानते हैं कि अगर वे रोजाना (Daily) या साप्ताहिक (weekly) निवेश करें, तो उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सकता है। कई इन्वेस्टर्स मंथली SIP के बदले इस तरह की रणनीति पर अमल भी करते हैं।

लेकिन, क्या सच में डेली या वीकली SIP करने पर मंथली SIP से अधिक रिटर्न मिलता है। आइए स्टडी और एक्सपर्ट के जरिए इस सवाल का जवाब जानते हैं।

किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

FinEdge के को-फाउंडर और COO मयंक भटनागर के अनुसार, 'लंबी अवधि की वेल्थ बनाने का मूल मंत्र है- निवेश का मकसद क्या है, कैसे करना है और कहां करना है। कितनी बार निवेश कर रहे हैं, इसका असर सीमित होता है। असली फर्क तब आता है जब आप उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेश में टिके रहते हैं और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें