Get App

स्टॉक मार्केट ऊंचाई पर हो तो क्या बंद कर देनी चाहिए SIP? एक्सपर्ट से जानिए जवाब

SIP Investment Advice: क्या शेयर बाजार की ऊंचाई पर SIP बंद करना फाइनेंशियल गोल्स को नुकसान पहुंचा सकता है? बाजार में तेजी और गिरावट के बीच कैसे मिलेगा स्मार्ट रिटर्न, जानिए इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स की राय।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 5:39 PM
स्टॉक मार्केट ऊंचाई पर हो तो क्या बंद कर देनी चाहिए SIP? एक्सपर्ट से जानिए जवाब
2025 की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 1.12 करोड़ SIP अकाउंट बंद हो चुके हैं।

SIP Investment Advice: जब शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंचता है, तो कई निवेशकों के मन में ये सवाल आता है कि क्या अब सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) रोक देना चाहिए? उन्हें लगता है कि ऊंचे स्तर पर निवेश करने से रिटर्न कम मिल सकता है या घाटा हो सकता है। हालांकि, इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट की राय इसके ठीक उलट है। उनका कहना है कि ऐसा सोचना निवेश की मूल रणनीति के खिलाफ है और इससे लंबे समय में नुकसान हो सकता है।

SIP और डिप-बायिंग को साथ चलाना समझदारी

4Thoughts Finance की फाउंडर और CEO स्वाति सक्सेना कहती हैं कि SIP को रोकने की बजाय उसे जारी रखना चाहिए और अगर आपके पास अतिरिक्त रकम है, तो बाजार में गिरावट के दौरान उसमें लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करना बेहतर रहता है। उनके मुताबिक, "मासिक बचत SIP के जरिए होनी चाहिए और अगर बाजार गिरता है, तो उसमें अतिरिक्त निवेश किया जा सकता है। इससे लॉन्ग टर्म में फायदा मिलता है।"

हालांकि, वो यह भी मानती हैं कि बाजार कब गिरेगा, इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है। स्वाति का कहना है, “डिप्स को पहचानना मुश्किल होता है, इसलिए निवेशकों के लिए बेहतर रणनीति यह हो सकती है कि वो लंप सम राशि को SIP और डिप-बायिंग दोनों के लिए अलग-अलग हिस्सों में निवेश करें।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें