मार्केट में उतारचढ़ाव के दौरान सुरक्षित माने जाने वाले एसेट्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। गोल्ड और अमेरिकी सरकार के बॉन्ड्स इसके उदाहरण हैं। गोल्ड सदियों से सुरक्षित निवेश का सबसे प्रमुख जरिया रहा है। चांदी की उपयोगिता दो तरह की रही है। कीमती मेटल होने के साथ ही इसका इस्तेमाल इंडस्ट्री में कई चीजों के प्रोडक्शन में होता है। इसलिए यह सिर्फ सुरक्षित निवेश का जरिया भर नहीं है।