Get App

Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई चांदी, जानिये 18 नवंबर का रेट

Silver Price Today: मंगलवार 18 नवंबर को चांदी सस्ती हुई है। कल की तुलना में चांदी का रेट 2000 रुपये तक कम हुआ है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,66,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में चांदी का रेट 1,72,900 रुपये पर आ गया है

Sheetalअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:36 AM
Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई चांदी, जानिये 18 नवंबर का रेट
Silver Rate on 18 November 2025: चांदी लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई है।

Silver Price Today: मंगलवार 18 नवंबर को चांदी सस्ती हुई है। कल की तुलना में चांदी का रेट 2000 रुपये तक कम हुआ है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,66,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में चांदी का रेट 1,72,900 रुपये पर आ गया है। चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है।

चांदी के दाम में गिरावट 

उत्तर भारत के कई बड़े शहरों यूपी, बिहार, दिल्ली के साथ-साथ मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में चांदी के दाम हाल ही में कमजोर हुए हैं। कुछ हफ्ते पहले तक जहां चेन्नई में चांदी करीब 2,06,000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी और दिल्ली में लगभग 1,98,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी, वहीं अब कीमतें अपने पीक से काफी नीचे फिसल चुकी हैं। बाजार जानकारों का मानना है कि फिलहाल दबाव जरूर दिख रहा है, लेकिन जैसे-जैसे शादी-विवाह का सीजन नजदीक आएगा, घरेलू मांग बढ़ेगी और चांदी के रेट दोबारा ऊपर जाने की पूरी संभावना बन सकती है।

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में चांदी का रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें