भारत में चांदी (Silver) का इस्तेमाल सिर्फ आभूषण या बर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी परंपरा, त्योहारों और खुशियों का भी अहम हिस्सा रही है। शादी-ब्याह से लेकर तीज-त्योहार तक, चांदी की थाली, गिलास या गहने घर की रौनक बढ़ा देते हैं। लेकिन आजकल बाजार में चांदी की आड़ में नकली या मिलावटी सामान भी बेचा जा रहा है, जिससे खरीदार ठगे जा सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप असली और मिलावटी चांदी में फर्क करना सीखें ताकि आपके पैसों की कीमत सही चीज पर ही लगे। अक्सर लोग सोने की शुद्धता तो चेक कर लेते हैं लेकिन चांदी को बिना जांचे खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं।