Get App

Silver purity test: चांदी की शुद्धता कैसे चेक करें? 90% लोग नहीं जानते ये देसी जुगाड़

Silver purity test: अक्सर हम सोना खरीदते वक्त उसकी शुद्धता परखने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन चांदी को लेकर उतनी सतर्कता नहीं बरतते। यही वजह है कि लोग अनजाने में मिलावटी चांदी खरीद बैठते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी मेहनत की कमाई सही जगह खर्च हो, तो जानिए चांदी की असली पहचान के आसान तरीके

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:49 AM
Silver purity test: चांदी की शुद्धता कैसे चेक करें? 90% लोग नहीं जानते ये देसी जुगाड़
Silver purity test: अगर आपके पास हॉलमार्क नहीं है तो घबराने की बात नहीं। कुछ घरेलू ट्रिक्स से भी आप असली चांदी को पकड़ सकते हैं

भारत में चांदी (Silver) का इस्तेमाल सिर्फ आभूषण या बर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी परंपरा, त्योहारों और खुशियों का भी अहम हिस्सा रही है। शादी-ब्याह से लेकर तीज-त्योहार तक, चांदी की थाली, गिलास या गहने घर की रौनक बढ़ा देते हैं। लेकिन आजकल बाजार में चांदी की आड़ में नकली या मिलावटी सामान भी बेचा जा रहा है, जिससे खरीदार ठगे जा सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप असली और मिलावटी चांदी में फर्क करना सीखें ताकि आपके पैसों की कीमत सही चीज पर ही लगे। अक्सर लोग सोने की शुद्धता तो चेक कर लेते हैं लेकिन चांदी को बिना जांचे खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं।

इसीलिए अब वक्त है सतर्क रहने का! अगर आप भी शुद्ध चांदी खरीदना चाहते हैं तो पहले इसके आसान पहचान तरीकों को जरूर जान लें ताकि अगली बार बाजार जाएं तो कोई आपको चूना न लगा सके।

शुद्ध चांदी होती क्या है?

100% चांदी बहुत नर्म होती है, इसलिए रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए इसमें दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं ताकि ये मजबूत बनी रहे। आमतौर पर 92.5% शुद्धता वाली चांदी को स्टर्लिंग सिल्वर कहा जाता है, जिसमें 7.5% कॉपर या अन्य धातु मिली होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें