चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। 18 जून को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 1.10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 17 जून के मुकाबले कीमतों में 100 रुपये की तेजी इस बात का संकेत है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने पर इनवेस्टर्स चांदी खरीद रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में तेजी दिखी। इससे भाव 37.23 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। फरवरी 2012 के बाद चांदी पहली बार इस लेवल पर पहुंची है।