Get App

Silver Rate Today: चांदी ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

18 जून को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 1.10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 17 जून के मुकाबले कीमतों में 100 रुपये की तेजी इस बात का संकेत है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने पर इनवेस्टर्स चांदी खरीद रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 12:24 PM
Silver Rate Today: चांदी ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में तेजी दिखी। इससे भाव 37.23 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया।

चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। 18 जून को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 1.10 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 17 जून के मुकाबले कीमतों में 100 रुपये की तेजी इस बात का संकेत है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने पर इनवेस्टर्स चांदी खरीद रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में तेजी दिखी। इससे भाव 37.23 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। फरवरी 2012 के बाद चांदी पहली बार इस लेवल पर पहुंची है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से चांदी चमकी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईरान-इजरायल के बीच लड़ाई बढ़ रही है। इससे इनवेस्टर्स बुलियन यानी सोने और चांदी (Silver) में इनवेस्ट कर रहे हैं। उधर, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और रुपये में कमजोरी से भी चांदी में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। जब कभी दुनिया में उथलपुथल बढ़ती है तो सुरक्षित माने वाले एसेट्स की चमक बढ़ जाती है। सोने और चांदी को लंबे समय से निवेश का सुरक्षित जरिया माना जाता है।

एक दशक बाद चांदी 37 डॉलर के पार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें