स्टॉक और म्यूचुअल फंड्स में निवेश आपको करोड़पति बना सकता है, यह तो सब जानते हैं। लेकिन, हर महीने सिर्फ 10,000 रुपये के निवेश से इनवेस्टर के करोड़पति बन जाने के उदाहरण कम ही मिलते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में हर महीने 8,000-10,000 रुपये का रेगुलेर इनवेस्टमेंट सच में आपको करोड़पति बना सकता है। अगर आप हर महीने सिप से निवेश कर रहे हैं तो आपको इस निवेश को करते रहना होगा। अगर आपने अब तक म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश शुरू नहीं किया है तो आपको इसकी शुरुआत जल्द कर देनी चाहिए। आइए अब उस स्कीम के बारे में बताते हैं जिसने सिप के निवेशकों को करोड़पति बनाया है।