Get App

SIP या STP, गिरावट के इस दौर में म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए किसका करें इस्तेमाल?

मार्केट में गिरावट के दौरान सिर्फ इनवेस्ट करना पर्याप्त नहीं है। आपको यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है कि आप किस तरीके से मार्केट में निवेश कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि किसी को पता नहीं है कि मार्केट में कब तक गिरावट का दौर जारी रहेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 11:09 AM
SIP या STP, गिरावट के इस दौर में म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए किसका करें इस्तेमाल?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट निवेशकों की धैर्य की परीक्षा ले रहा है। इसमें वही निवेशक बड़ी कमाई कर पाएंगे, जो गिरावट के बीच भी मार्केट में टिके रहेंगे।

स्टॉक मार्केट में लगातार जारी गिरावट ने निवेशकों को हिला दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट निवेशकों की धैर्य की परीक्षा ले रहा है। इसमें वही निवेशक बड़ी कमाई कर पाएंगे, जो गिरावट के बीच भी मार्केट में टिके रहेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को खासकर अपने सिप को रोकना नहीं है। अगर म्यूचुअल फंड में सिप से आपका निवेश जा रहा है तो भूलकर भी आपको उसे बंद नहीं करना है। गिरावट के बीच सिप से आपका निवेश ही बाजार में रिकवरी लौटने पर आपके लिए बड़ा मुनाफा लाएगा। सवाल है कि अभी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सिप और एसटीपी में से किसका इस्तेमाल करें?

SIP का मतलब क्या है?

Systematic Investment Plan (SIP) के बारे में हम जानते हैं। यह हर महीने, हर हफ्ते या हर तिमाही आपको म्यूचुअल फंड की स्कीम में तय अमाउंट इनवेस्ट करने की सुविधा देता है। यह रास्ता नौकरी करने वाले लोगों को लिए काफी सुविधाजनक है, जिन्हें हर महीने सैलरी मिलती है। यह निवेश में अनुशासन बनाए रखने का मौका देता है।

STP का मतलब क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें