स्टॉक मार्केट में लगातार जारी गिरावट ने निवेशकों को हिला दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह गिरावट निवेशकों की धैर्य की परीक्षा ले रहा है। इसमें वही निवेशक बड़ी कमाई कर पाएंगे, जो गिरावट के बीच भी मार्केट में टिके रहेंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को खासकर अपने सिप को रोकना नहीं है। अगर म्यूचुअल फंड में सिप से आपका निवेश जा रहा है तो भूलकर भी आपको उसे बंद नहीं करना है। गिरावट के बीच सिप से आपका निवेश ही बाजार में रिकवरी लौटने पर आपके लिए बड़ा मुनाफा लाएगा। सवाल है कि अभी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए सिप और एसटीपी में से किसका इस्तेमाल करें?