Electoral Draft: चुनाव आयोग ने मंगलवार को 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (SIR) के तहत तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप शामिल है। अगर आप इन राज्यों के निवासी हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इस नई लिस्ट में करोड़ों नाम बाहर हुए हैं और कई नए नाम जुड़े हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे आसानी से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
