Get App

Electoral Draft Roll: SIR के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? इन आसान स्टेप्स से घर बैठे करें चेक

Draft Electoral Rolls: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार की ड्राफ्ट लिस्ट में बड़ी संख्या में मतदाताओं बाहर किया गया है। पिछले साल 27 अक्टूबर को इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 13.36 करोड़ मतदाता थे, लेकिन मंगलवार को जारी नई ड्राफ्ट लिस्ट में यह संख्या घटकर 12.32 करोड़ रह गई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 4:08 PM
Electoral Draft Roll: SIR के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? इन आसान स्टेप्स से घर बैठे करें चेक
करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के नाम इस लिस्ट से बाहर किए गए है

Electoral Draft: चुनाव आयोग ने मंगलवार को 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (SIR) के तहत तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप शामिल है। अगर आप इन राज्यों के निवासी हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इस नई लिस्ट में करोड़ों नाम बाहर हुए हैं और कई नए नाम जुड़े हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे आसानी से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

लिस्ट से 1 करोड़ से ज्यादा नाम गायब!

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार की ड्राफ्ट लिस्ट में बड़ी संख्या में मतदाताओं बाहर किया गया है। पिछले साल 27 अक्टूबर को इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 13.36 करोड़ मतदाता थे, लेकिन मंगलवार को जारी नई ड्राफ्ट लिस्ट में यह संख्या घटकर 12.32 करोड़ रह गई है। यानी करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के नाम फिलहाल इस लिस्ट में नहीं है। हालांकि, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने हाल ही में 'फॉर्म-6' भरकर आवेदन किया था, उनके नाम इस नई सूची में जोड़ दिए गए है।

'ECINET' ऐप से घर बैठे ऐसे चेक करें अपना नाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें