Small vs big loans: भारत का रिटेल लोन मार्केट छोटे और बड़े टिकट लोन के बीच साफ तौर पर बंटा हुआ नजर आ रहा है। CRIF हाई मार्क की ‘हाउ इंडिया लेंड्स FY25’ रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे लोन में डिफॉल्ट का दबाव लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, बड़े लोन की स्थिति पहले की तुलना में बेहतर बनी हुई है। खास तौर पर होम लोन, पर्सनल लोन और टू-व्हीलर लोन जैसे सेगमेंट में यह अंतर साफ दिख रहा है।