अगले छह महीनों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की 30 किस्तें रिडेम्प्शन के लिए आ रही हैं। इनमें से कई तय समय से पहले रिडेम्प्शन वाली किस्तें हैं। इसका मतलब है कि ये पांच, छह और सात साल पुरानी हो गई हैं। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि एसजीबी में कैपिटल गेंस को टैक्स से छूट तभी मिलती है जब आप आरबीआई के प्रीमैच्योर एग्जिट विंडो के जरिए इसका रिडेम्प्शन करते हैं। अगर आप इस विंडो का इस्तेमाल नहीं करते हैं और स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए एसजीबी को बेचते हैं तो कैपिटल गेंस पर टैक्स चुकाना होगा।