Sovereign Gold Bonds: 2025 में सोने की जोरदार रैली ने निवेशकों को उलझन में डाल दिया है। क्या अब मुनाफा बुक करके बाहर निकलना सही है या फिर लंबे समय तक टिके रहना बेहतर रहेगा? आइए समझते हैं कि Sovereign Gold Bonds (SGBs) में निवेश करने वालों के लिए दोनों विकल्पों का क्या मतलब है।
