सेबी ने कुछ समय पहले एक नए एसेट क्लास को मंजूरी दी थी। इसे स्पेशियलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (एसआईएफ) नाम दिया गया है। यह फंड म्यूचुअल फंडो को एडवान्स इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी इस्तेमाल करने की इजाजत देता है। मार्केट रेगुलेटर ने ऐसे इनवेस्टर्स को ध्यान में रख एसआईएफ को इजाजत दी है, जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं। एसआईएफ के फायदे क्या हैं, आखिर सेबी ने इसकी इजाजत क्यों दी, यह म्यूचुअल फंडों की मौजूदा स्कीमों से किस तरह अलग है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।