Get App

Specialised Investment Fund क्या है, यह म्यूचुअल फंड की मौजूदा स्कीम से कैसे अलग है?

Specialised Investment Fund (SIF) एक ऐसा एसेट क्लास है, जो म्यूचुअल फंड की मौजूदा स्कीमों और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMSes) के बीच में है। एसआईएफ की इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी और एप्रोच अलग है। अभी म्यूचुअल फंड की स्कीम में 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जबकि पीएमएस में कम से कम 50 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 6:22 PM
Specialised Investment Fund क्या है, यह म्यूचुअल फंड की मौजूदा स्कीम से कैसे अलग है?
एसएआईएफ में एक्रेडिटेड इनवेस्टर्स को निवेश करने की इजाजत नहीं है।

सेबी ने कुछ समय पहले एक नए एसेट क्लास को मंजूरी दी थी। इसे स्पेशियलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (एसआईएफ) नाम दिया गया है। यह फंड म्यूचुअल फंडो को एडवान्स इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी इस्तेमाल करने की इजाजत देता है। मार्केट रेगुलेटर ने ऐसे इनवेस्टर्स को ध्यान में रख एसआईएफ को इजाजत दी है, जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं। एसआईएफ के फायदे क्या हैं, आखिर सेबी ने इसकी इजाजत क्यों दी, यह म्यूचुअल फंडों की मौजूदा स्कीमों से किस तरह अलग है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

क्या है एसआईएफ?

Specialised Investment Fund (SIF) एक ऐसा एसेट क्लास है, जो म्यूचुअल फंड की मौजूदा स्कीमों और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMSes) के बीच में है। एसआईएफ की इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी और एप्रोच अलग है। अभी म्यूचुअल फंड की स्कीम में 100 रुपये से निवेश किया जा सकता है, जबकि पीएमएस में कम से कम 50 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता है। अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) में न्यूनतम निवेश 1 करोड़ रुपये है।

इस फंड का मकसद क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें