Get App

SBI ने दिवाली से पहले ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर बढ़ाया ब्याज

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिवाली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली जमा यानी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 5:02 PM
SBI ने दिवाली से पहले ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर बढ़ाया ब्याज
बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली जमा यानी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिवाली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली जमा यानी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज 15 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी। आज के नए रिवीजन के बाद एसबीआई ने FD की जमा ब्याज दरों पर 20 बीपीएस यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एसबीआई अब आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD ऑफर कर रहा है।

एसबीआई की एफडी दरें

7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर, बैंक ने ब्याज दर 2.90% से बढ़ाकर 3.00% यानी 10 बीपीएस 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 3.90 से 10 बीपीएस बढ़ा दी है। यानी अब इस पर 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 180 दिनों से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.65% की दर से ब्याज मिलेगा। इस पर पहले ब्याज 4.55% था। अब 211 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 4.70% ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.60% था।

इन FD पर भी बढ़ा ब्याज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें