देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने दिवाली से पहले ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाली जमा यानी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज 15 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी। आज के नए रिवीजन के बाद एसबीआई ने FD की जमा ब्याज दरों पर 20 बीपीएस यानी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एसबीआई अब आम जनता के लिए 3.00% से 5.85% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% और 6.65% की दर से 7 दिनों से 10 सालों में मैच्योर होने वाली FD ऑफर कर रहा है।
