Get App

आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी छप्परफाड़ कमाई?

स्टॉक मार्केट में 28 फरवरी को बड़ी गिरावट आई। लगातार पांच महीनों से गिरावट जारी रहने की वजह से कई शेयोरं की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं। कई स्मार्ट इनवेस्टर इस मौके का इस्तेमाल निवेश के लिए कर रहे हैं। लेकिन, सवाल है कि कहां निवेश करने पर अभी सबसे ज्यादा मुनाफा मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 6:19 PM
आज 10 लाख रुपये का निवेश कहां करने पर होगी छप्परफाड़ कमाई?
28 फरवरी को सेसेंक्स और निफ्टी में 2-2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। इसकी वजह दुनिया में व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका है।

स्टॉक मार्केट के लिए 28 फरवरी की तारीख ब्लैक डे के रूप में याद की जाएगी। आज सेसेंक्स और निफ्टी में 2-2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। इसकी वजह दुनिया में व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8.8 लाख करोड़ रुपये घट गया। निफ्टी 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया। इनवेस्टर्स इस गिरावट से काफी डर गए हैं। उन्हें यह नहीं समझ आ रहा कि बाजार की आगे की दिशा क्या होगी। सवाल है कि अगर आज किसी निवेशक को 10 लाख रुपये का निवेश करना है तो इस पैसे को कहां लगाने से जोरदार कमाई होगी?

रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से लें फैसला

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपके पोर्टफोलियो ने पिछले तीन या चार साल में मुनाफा दिया है और इसके बावजूद आप मौजूदा उतारचढ़ाव को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं तो आपको अपने पोर्टफोलियो में रिस्क घटाना ठीक रहेगा। पोर्टफोलियो का एलोकेशन हमेशा व्यक्ति के रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफाइल, गोल और इनवेस्टमेंट की अवधि को ध्यान में रख कर किया जाना चाहिए। निवेशक को मार्केट के उतारचढ़ाव पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

लक्ष्य को ध्यान में रख करें निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें