Get App

Stocks to Watch: गुरुवार को इन 8 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: गुरुवार को HAL, YES Bank और Vedanta जैसे 8 बड़े शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। कुछ कंपनियों ने अधिग्रहण किए हैं, कुछ फंडिंग जुटा रही हैं, तो वहीं कुछ में हिस्सेदारी बिक्री से कीमतों में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 11:49 PM
Stocks to Watch: गुरुवार को इन 8 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने GE414 इंजन की लोकल प्रोडक्शन को लेकर GE के साथ बातचीत ठप पड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार (5 जून 2025) को कई कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इनमें HAL से लेकर PowerGrid और YES बैंक से लेकर Vedanta तक शामिल हैं। किसी कंपनी पर रेगुलेटरी कार्रवाई हुई है, तो किसी ने बड़ी फंडिंग योजना बनाई है।

PowerGrid

सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनी PowerGrid ने MEL Power Transmission Ltd (MPTL) का अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा ₹8.53 करोड़ में किया गया, जिसमें 10,000 इक्विटी शेयरों के साथ-साथ MPTL की संपत्तियां और देनदारियां भी शामिल हैं। अंतिम लागत MPTL के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट के आधार पर एडजस्ट की जाएगी।

HAL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें