Get App

IT refunds :अगले महीने तक जारी होंगे अटके IT रिफंड, नया इनकम टैक्स बिल अप्रैल 2026 से लागू करने की तैयारी

IT refunds : रवि अग्रवाल ने बताया कि छोटी राशि वाले रिफंड आयकर विभाग पहले ही जरा कर चुका है। लेकिन कुछ बड़ी राशि रिफंड में समस्या देखने को मिली है। कई टैक्सपेयरों ने गलत क्लेम किए है। कुछ मामलों में डोक्यूमेंट मिसमैच देखने को मिला है। कई रिफंड में अतिरिक्त या गलत एग्जेम्प्शन क्लेम किए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:09 PM
IT refunds :अगले महीने तक जारी होंगे अटके IT रिफंड, नया इनकम टैक्स बिल अप्रैल 2026 से लागू करने की तैयारी
रवि अग्रवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि नए इनकम टैक्स फॉर्म करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं। इसका मतलब ये है कि ये फॉर्म्स छोटे और आसान होंगे

IT refunds : इनकम टैक्स के सभी लंबित रिफंड अगले महीने तक जारी हो जाएंगे। CBDT चेयरमैन रवि अग्रवाल के मुताबिक छोटे रिफंड पहले ही जारी हो चुके हैं, जबकि कुछ बड़े रिफंड में गलत दावे पाए जाने पर नोटिस और स्पष्टीकरण मांगे गए थे। रवि अग्रवाल ने सीएनबीसी-आवाज़ साथ के साथ हुई खास बातचीत में ये भी बताया कि नया इनकम टैक्स बिल अगले साल अप्रैल से लागू करने की तैयारी चल रही है और इसके फॉर्म और रूल्स इस साल के अंत तक या जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे।

अगले महीने तक निपटा दिए जाएंगे सभी केस

रवि अग्रवाल ने बताया कि छोटी राशि वाले रिफंड आयकर विभाग पहले ही जरा कर चुका है। लेकिन कुछ बड़ी राशि रिफंड में समस्या देखने को मिली है। कई टैक्सपेयरों ने गलत क्लेम किए है। कुछ मामलों में डोक्यूमेंट मिसमैच देखने को मिला है। कई रिफंड में अतिरिक्त या गलत एग्जेम्प्शन क्लेम किए गए हैं। इन्ही वजहों से इनकम टैक्स विभाग ने करदाताओं को नोटिस भेजे और स्पष्टीकरण भी मांगे। अब यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अगले महीने तक सभी केस निपटा दिए जाएंगे।

नया इनकम टैक्स बिल अप्रैल 2026 से लागू करने पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें