IT refunds : इनकम टैक्स के सभी लंबित रिफंड अगले महीने तक जारी हो जाएंगे। CBDT चेयरमैन रवि अग्रवाल के मुताबिक छोटे रिफंड पहले ही जारी हो चुके हैं, जबकि कुछ बड़े रिफंड में गलत दावे पाए जाने पर नोटिस और स्पष्टीकरण मांगे गए थे। रवि अग्रवाल ने सीएनबीसी-आवाज़ साथ के साथ हुई खास बातचीत में ये भी बताया कि नया इनकम टैक्स बिल अगले साल अप्रैल से लागू करने की तैयारी चल रही है और इसके फॉर्म और रूल्स इस साल के अंत तक या जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे।
