Get App

महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, सरकार की सुभद्रा योजना में इस तारीख को आएगी किश्त

Subhadra Yojna: महिलाओं को फाइनेंशियली मजबूत करने के लिए सरकार ने सुभद्रा योजना शुरू की है। योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। ये 10,000 रुपये 5,000 रुपये की दो किश्तों में दिये जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 12:40 PM
महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, सरकार की सुभद्रा योजना में इस तारीख को आएगी किश्त
सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Subhadra Yojna: महिलाओं को फाइनेंशियली मजबूत करने के लिए सरकार ने सुभद्रा योजना शुरू की है। योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे। ये 10,000 रुपये 5,000 रुपये की दो किश्तों में दिये जाएंगे। यहां आपको बता रहे हैं कि ये किश्तें कब-कब महिलाओं के बैंक खाते में आएगी। 17 सितंबर 2024 को भुवनेश्वर ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभद्रा योजना की शुरुआत की थी। यह योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है। ये भारत की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना से ओडिशा की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा।

सुभद्रा योजना क्या है?

सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे, जो दो किश्तों में मिलेंगे। पहली किश्त 5,000 रुपये राखी पूर्णिमा के दिन और दूसरी किश्त 5,000 रुपये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को दी जाएगी। यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खातों में DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा जाएगा। योजना के शुरू होते ही 10 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में रकम जमा कर दी गई है।

सुभद्रा योजना के फायदे

पैसों का होगा फायदा: महिलाओं को 5 साल में 50,000 रुपये की मदद मिलेगी, हर साल 10,000 रुपये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें