Summer Holidays: देश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए छात्रों के लिए राहत भरी खबर आई है। शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 16 जुलाई तक यानी 46 दिनों की गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया है। इस फैसले का मकसद तेज गर्मी से बच्चों को आराम देना है, ताकि वे इस समय को आराम से अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। गर्मी की छुट्टियों के ऐलान से बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स भी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस मौसम में बच्चों को स्कूल भेजना आसान नहीं होता।
