Get App

Modi 3.0: मोदी सरकार में मंत्री बने रहेंगे सुरेश गोपी, केरल के इकलौते BJP सांसद ने पद छोड़ने की खबरों को किया खारिज

Modi 3.0: सुरेश गोपी ने कहा था कि मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करूंगा। सुरेश गोपी ने केरल के त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल से बीजेपी के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। सुरेश ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को मात दी

Akhileshअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 3:08 PM
Modi 3.0: मोदी सरकार में मंत्री बने रहेंगे सुरेश गोपी, केरल के इकलौते BJP सांसद ने पद छोड़ने की खबरों को किया खारिज
Modi 3.0: उन्होंने शुरू में केंद्र सरकार में मंत्री पद स्वीकार करने की अनिच्छा दिखाई थी

Modi 3.0: केरल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पहले सांसद सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। रविवार को तीसरी मोदी सरकार में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद सुरेश गोपी ने संकेत दिया था कि वह 'कैबिनेट से मुक्त होना' चाहते हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान अभिनेता से नेता बने गोपी का मुख्य चुनावी मुद्दा था कि 'त्रिशूर के लिए एक केंद्रीय मंत्री, मोदी की गारंटी...'।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ट्रोल किए गए एक्शन हीरो सुरेश गोपी (Suresh Gopi) ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर त्रिशूर सीट जीतकर केरल में बीजेपी के लिए इतिहास रच दिया। इसके साथ ही, केरल में बीजेपी का दशकों का संघर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में रंग लाया और गोपी के जरिए पार्टी का आखिरकार खाता खुला।

जीत के बाद भी गोपी की राजनीतिक पारी में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। उन्होंने शुरू में केंद्र सरकार में मंत्री पद स्वीकार करने की अनिच्छा दिखाई थी। वह दो दिन पहले, दिल्ली में NDA सांसदों की बैठक में भाग लेने के बाद केरल लौट आए थे। लेकिन रविवार को उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया और तुरंत दिल्ली पहुंचने को कहा गया।

गोपी ने रविवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले गोपी को 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। उच्च सदन में उनका कार्यकाल 2022 तक रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें