सुजलॉन एनर्जी ने रेनोम एनर्जी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (रेनोम) में 51 पर्सेंट इक्विटी शेयर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। सुजलॉन ने 6 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'इस अधिग्रहण के साथ ही रेनोम कंपनी की सब्सिडियरी बन गई है।' इससे पहले अगस्त में कंपनी ने कहा था कि वह रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 660 करोड़ रुपये में संजय घोड़ावत ग्रुप से 76 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदेगी। यह खरीदारी दो चरणों में पूरी होगी।