TDS on Cryptocurrencies: अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो आज 1 जुलाई से आप पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा। आज से क्रिप्टोकरेंसी के हर ट्रांजैक्शन पर 1% TDS देना होगा। इस साल आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी TDS लगाने का प्रस्ताव रखा था। वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी, नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) सहित सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट्स से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स लगाने का भी ऐलान किया था।