Get App

GST Collection जुलाई में 1.49 लाख करोड़ रुपए रहा, लगातार पांचवें महीने 1.4 लाख करोड़ के पार रहा आंकड़ा

july gst collection, gst collection, gst, tax, revenue,जुलाई जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी, टैक्स, राजस्व

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2022 पर 2:13 PM
GST Collection जुलाई में 1.49 लाख करोड़ रुपए रहा, लगातार पांचवें महीने 1.4 लाख करोड़ के पार रहा आंकड़ा
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपये है। वहीं, एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपये है

जुलाई महीने में भारत का GST कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में देश के GST कलेक्शन में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अगर पिछले महीने यानी जून से तुलना करें तो जुलाई में GST कलेक्शन में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

जुलाई 2022 के महीने में ग्रास जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 148995 करोड़ रुपए रहा है जो गुड्स और सर्विस टैक्स की शुरुआत के बाद से अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के रेवेन्यू का आंकड़ा पिछले साल के इसी महीने के 116393 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 28 फीसद ज्यादा है।

वित्त मंत्रालय ने आज जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि जुलाई महीने में लगातार 5वें महीने GST कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है जो इसमें हर महीने बढ़त की और संकेत कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें