जुलाई महीने में भारत का GST कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में देश के GST कलेक्शन में सालाना आधार पर 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अगर पिछले महीने यानी जून से तुलना करें तो जुलाई में GST कलेक्शन में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।