Get App

पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स पर मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट मान सकती है GST Council

GST काउंसिल पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स की चोरी को रोकने के लिए मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट मान सकती है। ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में जीओएम ने अपनी अंतिम रिपोर्ट परिषद को सौंप दी है। रिपोर्ट में पान मसाला, चबाने वाले तंबाकू और इसी तरह के उत्पादों पर चोरी को रोकने के लिए प्राथमिकता पर उपाय करने का सुझाव दिया गया है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 4:51 PM
पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स पर मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट मान सकती है GST Council
पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स पर मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट मान सकती है GST Council

GST काउंसिल 18 फरवरी को होने वाली अपनी बैठक में पान मसाला और रेत खनन जैसे कुछ संभावित टैक्स चोराी जैसे प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर टैक्स लगाने के लिए मंत्रियों के समूह की अंतिम रिपोर्ट पर चर्चा और अनुमोदन कर सकती है। ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में जीओएम ने अपनी अंतिम रिपोर्ट परिषद को सौंप दी है।

पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू पर टैक्स चोरी रोकने की कोशिश

रिपोर्ट में पान मसाला, चबाने वाले तंबाकू और इसी तरह के उत्पादों पर चोरी को रोकने के लिए प्राथमिकता पर उपाय करने का सुझाव दिया गया है। हालांकि, GoM ने इन क्षेत्रों के लिए क्षमता आधारित टैक्सेशन निर्धारित नहीं किया है। इसके अलावा परिषद मशीनों के पंजीकरण, मशीन की डिटेल्स के साथ स्पेशल मंथली रिटर्न, इनपुट, क्लियरेंस, अनिवार्य ई-चालान, अनिवार्य ई-वे बिल, अनिवार्य फास्ट टैग / जीपीएस इंस्टालेशन, मैंडेटरी यूनीक आइडेंटिफिकेशन मार्किंग, सीसीटीवी इंस्टालेशन पर भी चर्चा कर सकती है।

सीमेंट पर जीएसटी राहत के लिए करना होगा इंतजार, मिलेट्स बेस्ड प्रोडक्ट पर घट सकता है GST

क्या लिखा गया है रिपोर्ट में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें