Get App

How to check refund status: रिफंड चेक करने का ऑनलाइन तरीका, ऐसे तय होती है खाते में पैसे आने की स्पीड

How to check refund status: अगर आपने आईटीआर-1, आईटीआर-2 या आईटीआर-3 फॉर्म फाइल किया है तो इस समय सबसे अहम सवाल ये है कि रिफंड कब तक आएगा। यहां यह बात ध्यान दें कि रिफंड कितने समय में आएगा, यह कई बातों पर निर्भर करता है। रिफंड आना शुरू हो गए हैं। आपका रिफंड आया है या नहीं, इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिसका प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 4:04 PM
How to check refund status: रिफंड चेक करने का ऑनलाइन तरीका, ऐसे तय होती है खाते में पैसे आने की स्पीड
रिफंड अमाउंट बड़ा है तो इसकी अतिरिक्त जांच हो सकती है और ऐसे में रिफंड में लगने वाला समय बढ़ सकता है।

How to check refund status: अगर आपने आईटीआर-1, आईटीआर-2 या आईटीआर-3 फॉर्म फाइल किया है तो इस समय सबसे अहम सवाल ये है कि रिफंड कब तक आएगा। यहां यह बात ध्यान दें कि रिफंड कितने समय में आएगा, यह इस पर निर्भर करता है कि आईटीआर में भरी गई डिटेल्स कितनी सही है और अगर इसमें एरर है तो रिफंड में देरी हो सकती है या इसे खारिज भी किया जा सकता है। बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी एकदम सही होनी चाहिए। इसके अलावा रिफंड अमाउंट बड़ा है तो इसकी अतिरिक्त जांच हो सकती है और ऐसे में रिफंड में लगने वाला समय बढ़ सकता है।

वैसे रिफंड आना शुरू हो गए हैं। आपका रिफंड आया है या नहीं, इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसे इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं जिसका पूरा स्टेपवाइज प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है। इसके अलावा यह दिया जा रहा है कि आईटीआर-1, आईटीआर-2 और आईटीआर-3 फॉर्म किस-किस में इस्तेमाल किया जाता है।

ITR-1, ITR-2 और ITR-3 के बारे में

ITR-1 फॉर्म: यह फॉर्म इंडिविजुअल्स के लिए है जिनका टोटल इनकम 50 लाख रुपये तक हो। इसमें सैलरी से आय, एक हाउस प्रॉपर्टी से आय के साथ-साथ 5 हजार रुपये तक कृषि आय, बैंक ब्याज और डिविडेंड जैसे अदर सोर्सेज से आय को शामिल किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें