How to check refund status: अगर आपने आईटीआर-1, आईटीआर-2 या आईटीआर-3 फॉर्म फाइल किया है तो इस समय सबसे अहम सवाल ये है कि रिफंड कब तक आएगा। यहां यह बात ध्यान दें कि रिफंड कितने समय में आएगा, यह इस पर निर्भर करता है कि आईटीआर में भरी गई डिटेल्स कितनी सही है और अगर इसमें एरर है तो रिफंड में देरी हो सकती है या इसे खारिज भी किया जा सकता है। बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी एकदम सही होनी चाहिए। इसके अलावा रिफंड अमाउंट बड़ा है तो इसकी अतिरिक्त जांच हो सकती है और ऐसे में रिफंड में लगने वाला समय बढ़ सकता है।