Get App

GST के दायरे में नहीं आतीं स्कूल कैंटीन और बस सर्विसेज, AAR ने दिया फैसला

AAR ने 25 मई को फैसला दिया है कि फीस के एवज में स्टूडेंट्स को प्री-स्कूल एजुकेशन की सप्लाई, प्री-स्कूल स्टूडेंट्स को ट्रांसपोर्टेशन की सप्लाई और कैंटीन सर्विसेज टू स्टाफ और फैकल्टी पर टैक्स रेट निल है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 5:50 PM
GST के दायरे में नहीं आतीं स्कूल कैंटीन और बस सर्विसेज, AAR ने दिया फैसला
कई स्कूल और दूसरी शैक्षणिक संस्थाओं के सामने इन सेवाओं पर जीसटी चुकाने को लेकर उलझन की स्थिति थी।

स्कूल की कैंटीन और बस सेवाएं GST के दायरे में नहीं आती हैं। महाराष्ट्र अथॉरिटी फॉर एडवान्स रूलिंग (AAR) ने यह फैसला दिया है। इस फैसले से देशभर के स्कूलों को राहत मिलेगी। एएआर को इस पर फैसला देना था कि स्कूल की तरफ से दी जा रही कैंटीन और बस सेवाएं जीएसटी के दायरे में आती हैं नहीं। अंग्रेजी बिजनेस न्यूज वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है।

इस बारे में एएआर ने 25 को फैसला दिया है। इसमें कहा गया है, "फीस के एवज में स्टूडेंट्स को प्री-स्कूल एजुकेशन की सप्लाई, प्री-स्कूल स्टूडेंट्स को ट्रांसपोर्टेशन की सप्लाई और कैंटीन सर्विसेज टू स्टाफ और फैकल्टी पर टैक्स रेट निल है।"

यह भी पढ़ें : चीन की फिर खुली पोल, बाहर आईं उइगर लोगों से अत्याचार की दर्दनाक कहानियां

इस फैसले में कहा गया है कि अगर स्कूल स्कूल फीस के साथ पैसा चार्ज कर रहा है तो इन सेवाओं को कंपोजिट सप्लाई नहीं माना जा सकता। इससे पहले स्कूलों को एंप्लॉयीज को दी जा रही कैंटीन सेवाओं पर जीएसट चुकाने को कहा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें