Get App

Tax Calendar: अक्टूबर 2024 में पड़ रही हैं आयकर विभाग की ये अहम डेडलाइन, चेक कर लें लिस्ट

Tax Calendar for October 2024: आयकर विभाग के टैक्स कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर महीने में 7, 15, 30 और 31 तारीख बेहद अहम है। इन तारीखों पर कई अहम डेडलाइंस हैं, जिन्हें चूकना भारी पड़ सकता है। सिंतबर 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए जमा किए गए TDS के तिमाही स्टेटमेंट की ड्यू डेट 31 अक्टूबर 2024 है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2024 पर 4:55 PM
Tax Calendar: अक्टूबर 2024 में पड़ रही हैं आयकर विभाग की ये अहम डेडलाइन, चेक कर लें लिस्ट
30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए जमा किए गए TCS के तिमाही स्टेटमेंट की ड्यू डेट 15 अक्टूबर 2024 है।

भारत के टैक्स सिस्टम के तहत एक पूरे वित्त वर्ष में यानि कि 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक कई कामों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण डेडलाइंस होती हैं। इंडीविजुअल्स के साथ-साथ कंपनी, ऑफिसेज, बैंक, अधिकारियों आदि के लिए इन डेडलाइंस का ध्यान रखना और समय पर नियमों का पालन बेहद जरूरी है। आयकर विभाग के टैक्स कैलेंडर के अनुसार, अक्टूबर 2024 में भी ऐसी कई डेडलाइन आ रही हैं। आइए जानते हैं, इस बारे में...

7 अक्टूबर 2024

  • सितंबर, 2024 महीने के लिए काटे गए/कलेक्ट किए गए टैक्स को जमा करने की ड्यू डेट। हालांकि, अगर टैक्स को आयकर चालान प्रस्तुत किए बिना दिया जाता है तो सरकारी ऑफिस की ओर से काटे गए/कलेक्ट किए गए अमाउंट को उसी दिन केंद्र सरकार को जमा कर दिया जाता है।
  • ​अगर असेसिंग अधिकारी ने सेक्शन 192, 194A, 194D या 194H के अंतर्गत TDS के क्वार्टरली डिपॉजिट को मंजूर किया हो तो जुलाई 2024 से सितंबर 2024 की अवधि के लिए TDS को जमा करने की ड्यू डेट 7 अक्टूबर है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें