Get App

US Investing कर रहे हैं तो टैक्स का रखें ध्यान, वेस्टेड-क्लियरटैक्स पर स्टेप बाय स्टेप समझें US Tax Filing

अमेरिकी निवेश के लिए टैक्स रिटर्न भरना एक पेचीदा प्रक्रिया थी कैपिटल प्रॉफिट के अलावा, इंवेस्टर्स को विदेशी संपत्ति के विवरण सहित कई अनुसूचियां भी जमा करनी होती थीं हालांकि अब इस प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की गई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2024 पर 8:37 PM
US Investing कर रहे हैं तो टैक्स का रखें ध्यान, वेस्टेड-क्लियरटैक्स पर स्टेप बाय स्टेप समझें US Tax Filing
भारतीय लोग अमेरिका में भी काफी इंवेस्टमेंट कर रहे हैं।

अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश भारतीय इंवेस्टर्स के बीच तेजी से फेमस हो रहा है। इसका मुख्य कारण है अपने इंवेस्टमेंट्स का ज्योग्राफिकली रूप से डाइवर्सिफाई करना। हालांकि, अमेरिकी निवेश के लिए टैक्स रिटर्न भरना एक पेचीदा प्रक्रिया थी। कैपिटल प्रॉफिट के अलावा, इंवेस्टर्स को विदेशी संपत्ति के विवरण सहित कई अनुसूचियां भी जमा करनी होती थीं। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, वेस्टेड ने 2020 से अपने ग्राहकों को आसान टैक्स दस्तावेज प्रदान करना शुरू कर दिया था।

सरल होगी प्रक्रिया

अब भारतीयों के लिए अमेरिकी टैक्स फाइलिंग प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए, वेस्टेड ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्लियरटैक्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। वेस्टेड के 2.5 लाख से अधिक इंवेस्टर अब कुछ ही क्लिक में अपने अमेरिकी निवेशों को अपने टैक्स फाइलिंग में शामिल करने के लिए क्लियरटैक्स प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं। विदेशी निवेश के लिए इस तरह का आसान टैक्स फाइलिंग सॉल्यूशन भारत में पहली बार विकसित किया गया है।

फाइलिंग के स्टेप्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें