Get App

फॉरेन टूर पैकेज पर 20% TCS पेमेंट को लेकर चिंतित हैं? ये 3 तरीके टैक्स बचाने में करेंगे आपकी मदद

अभी टीसीएस का रेट 5 फीसदी है। 1 जुलाई से यह बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आप इंडियन ऑपरेटर से विदेश यात्रा का पैकेज खरीदते हैं तो ऑपरेटर आप से पैकेज की कॉस्ट पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैक्स कलेक्ट करेगा

Abhishek Anejaअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 6:02 PM
फॉरेन टूर पैकेज पर 20% TCS पेमेंट को लेकर चिंतित हैं? ये 3 तरीके टैक्स बचाने में करेंगे आपकी मदद
फॉरेन टूर पैकेज के अलावा अगर आप लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत किसी फॉरेक्स डीलर से विदेशी मुद्रा खरीदते हैं तो उस पर भी आपको 20 फीसदी टीसीएस चुकाना होगा।

आप अगर विदेश छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो अपना बजट थोड़ा बढ़ी दीजिए। 1 जुलाई, 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर अब 20 फीसदी TCS लगेगा। टीसीएस का मतलब है Tax Collected at Source। इसका मतलब है कि विदेश यात्रा के लिए आपको अपने फॉरेन एजेंट को थोड़ा ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। अभी टीसीएस का रेट 5 फीसदी है। 1 जुलाई से यह बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आप इंडियन ऑपरेटर से विदेश यात्रा का पैकेज खरीदते हैं तो ऑपरेटर आप से पैकेज की कॉस्ट पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैक्स कलेक्ट करेगा।

इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं। मान लीजिए आप दुबई जाने के लिए 2,00,000 रुपये का पैकेज खरीदते हैं। इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको आपको अतिरिक्त 40 हजार रुपये चुकाने होंगे। टूर पैकेज पर लगने वाला 20 फीसदी टीसीएस इसकी वजह है। अभी के रेट से इस फॉरेन टूर पैकेज पर सिर्फ 10,000 रुपये का टीसीएस लगेगा। फॉरेन टूर पैकेज के अलावा अगर आप लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत किसी फॉरेक्स डीलर से विदेशी मुद्रा खरीदते हैं तो उस पर भी आपको 20 फीसदी टीसीएस चुकाना होगा।

यह भी पढ़ें : RBI ने कैंसिल किया एक और बैंक का लाइसेंस, ग्राहक नहीं जमा कर सकते पैसे, कहीं ये आपका बैंक तो नहीं

LRS आरबीआई की स्कीम है, जो इंडिया में रहने वाले लोगों (Residents in India) पर लागू होती है। इसके अलावा अभी उपलब्ध 7 लाख रुपये की लिमिट भी 1 जुलाई से खत्म हो जाएगी। इसलिए अगर आप विदेशी मुद्रा खरीदना चाहते हैं या विदेश यात्रा के लिए फॉरेक्स कार्ड लोड कराना चाहते हैं तो आपको 1 जुलाई, 2023 से उस पर 20 फीसदी टीसीएस चुकाना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें