आप अगर विदेश छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो अपना बजट थोड़ा बढ़ी दीजिए। 1 जुलाई, 2023 से फॉरेन टूर पैकेज पर अब 20 फीसदी TCS लगेगा। टीसीएस का मतलब है Tax Collected at Source। इसका मतलब है कि विदेश यात्रा के लिए आपको अपने फॉरेन एजेंट को थोड़ा ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। अभी टीसीएस का रेट 5 फीसदी है। 1 जुलाई से यह बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आप इंडियन ऑपरेटर से विदेश यात्रा का पैकेज खरीदते हैं तो ऑपरेटर आप से पैकेज की कॉस्ट पर अतिरिक्त 20 फीसदी टैक्स कलेक्ट करेगा।